मुसाबनी: मुसाबनी में वन विभाग ने बीमार हनुमान बंदर का किया रेस्क्यू, पशु चिकित्सक से कराया इलाज
मुसाबनी नंबर एक में शनिवार सुबह एक बीमार और कमजोर हनुमान बंदर के देखे जाने से लोगों में चिंता की लहर दौड़ गई। बताया गया कि बंदर सुबह से ही पोस्ट ऑफिस ग्राउंड के आसपास परेशान हालत में भटक रहा था। कभी वह चाय–पकौड़ी की दुकान के पास बेंच पर चढ़कर कुछ देर के लिए सो जाता, तो कभी समीप स्थित बाला जी अखाड़ा परिसर में बने हनुमान मंदिर में जाकर बैठ जाता।