बैजनाथ: विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य को लेकर विधायक किशोरी लाल ने पत्रकारों से कहा, करोड़ों की योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं
विधायक किशोरी लाल ने सोमवार को4बजे पत्रकार वार्ता में कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के आशीर्वाद से चहुमुखी विकास किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि बैजनाथ में विकास सामने नजर आ रहा है जिसमें जल शक्ति विभाग द्वारा दो बड़ी योजनाएं क्रियाविन्त की जा जारी रही है जिस पर लगभग 92करोड़ रूपये खर्च किए जा रहे है।विभाग कि 48करोड़ की बैजनाथ पपरोला के लिए पेयजल योजना है