बरियारपुर: प्रखंड कृषि कार्यालय में किसान सलाहकारों के साथ बैठक की गई आयोजित
बरियारपुर प्रखंड कार्यालय मे किसान सलाकारो के साथ बैठक आयोजन कर कहॉ तीन पंचायतो मे धान वसात पंचायतों मे मोटी अनाजो का उत्पादन किया जाना निर्धारित किया गया है। इस आशय की जानकारी प्रखंड कृर्षि नौडल पदाधिकारी राणा प्रताप सिंह ने बताया।