ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के मोरडीहा पंचायत के बिहारी ग्राम में आगामी अप्रैल 2026 में नौ दिवसीय महारुद्र यज् को ले 26 दिसंबर शुक्रवार को 4:00बजे ग्रामीणों की बैठक की गई।बैठक में यज्ञ समिति का गठन किया गया।सभी ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि यज्ञ की तैयारी को लेकर सबों को तन,मन,धन से लग जाना है।इस विषय में प्रचार प्रसार के साथ-साथ अन्य तैयारी भी तेजी से करनी है