नवरात्रि में 2100 स्थानों पर सजेंगे दुर्गा प्रतिमा के पंडाल, 100 स्थानों पर होगा रामलीला का मंचन
Sadar, Faizabad | Sep 16, 2025
रामनगरी अयोध्या का माहौल नवरात्र और रामलीला की तैयारी से पूरी तरह धार्मिक रंग में रंग चुका है, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति और रामलीला समिति जिला प्रशासन के साथ लगातार बैठकों में जुटी है ताकि आयोजन भाव और सुरक्षित हो सके इस वर्ष जनपद में 2100 स्थान पर दुर्गा प्रतिमाओं के पंडाल सजाएंगे जबकि 100 स्थान पर रामलीला का मंचन किया जाएगा 22 सितंबर से नवरात्र का शुभारंभ