भरनो: कार्तिक पूर्णिमा पर शुभ्रा फ्यूल पेट्रोल पंप का फीता काटकर उद्घाटन किया गया
Bharno, Gumla | Nov 5, 2025 एनएच 23 रांची गुमला मुख्य मार्ग पर भरनो के बोडो मोड़ स्थित नवनिर्मित शुभ्रा फ्यूल पेट्रोल पंप का कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर कर फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया।उक्त पेट्रोल पम्प का उद्घाटन झारखंड सरकार के चीफ सेक्रेटरी के ओएसडी राजेश बरवार की माता विन्देश्री देवी,उनकी पत्नी शुभ्रा बरवार एवं स्वयं उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना कर,नारियल फोड़ व फीता काटकर की