नाहन: दीपावली तक मन्दिर कालीस्थान में चांदी की परत लगाने का कार्य पूर्ण होगा, मन्दिर समिति की डेढ़ करोड़ की योजना प्रगति पर है
Nahan, Sirmaur | Sep 22, 2025 सिद्ध शक्ति पीठ कालीस्थान मंदिर में मां काली के प्राचीन काल में बने प्रमुख भवन पर चांदी की परत चढ़ाने का कार्य दीपावली तक पुर्ण हो जायेगा। भवन के भीतर मां काली पिंडी स्वरूप साक्षात विराजमान हैं। मंदिर समिति द्वारा डेढ़ करोड़ से ज्यादा बजट की चांदी की परत लगाने की योजना दानी श्रद्धालुओं के सहयोग से प्रगति पर है।