कलिंजरा थाना क्षेत्र के माकडी चोर गांव में कथित तौर पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव, मारपीट और जान से मारने की धमकियों का मामला सामने आया हालांकि पुलिस ने इसे ढाबा संचालन का आपसी विवाद बता दोनों पक्षों की ओर से आज शनिवार सुबह 11:00 बजे मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है महेंद्र पुत्र शंभू डामोर ने पुलिस को दिए परिवाद में बाबूलाल व सुनील पुत्र नाथू पटेल पर जबरन,