झारखंड के पाकुड़ जिला न्यायालय परिसर से बुधवार को सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ हत्या के मामले में दोषी करार दिए गए चार अपराधी में से दो अपराधी पुलिस हिरासत से फरार हो गए। यह मामला अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में वर्ष 2017 में हुई एक हत्या से जुड़ा है। इस केस की सुनवाई एडीजे प्रथम (ADJ 1) न्यायालय में चल रही थी, जिसमें कुल चार आरोपी शामिल थे।