सुंदर नगर: सुंदरनगर में जीएसटी विभाग ऊना ने की बड़ी कार्रवाई, दो बड़े कपड़ा व्यापारियों की दुकानों पर छापा, मचा हड़कंप
सुंदरनगर के भोजपुर बाजार में बुधवार दोपहर 2बजे जीएसटी विभाग ऊना की टीम ने औचक दबिश देकर दो बड़े कपड़ा व्यापारियों की दुकानों पर छापा मारा। अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे शहर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया।सूत्रों के अनुसार ऊना से आई दो टीमों ने एक साथ दोनों व्यापारियों की दुकानों पर दबिश दी और आवश्यक रिकॉर्ड अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।