मितौली: बेहजम के बाबा गौरी शंकर मंदिर प्रांगण में बंदर के बच्चे का हुआ देहांत, बजरंग दल के अध्यक्ष ने किया अंतिम संस्कार
आज रविवार दिनांक 21 सितंबर 2025 को 2:00 बजे विकासखंड बेहजम में स्थिति बाबा गौरी शंकर मंदिर प्रांगण में अज्ञात कारणों के चलते बंदर के बच्चे का हुआ देहांत, वहीं सूचना पर पहुंचे बजरंग दल के अध्यक्ष विमल गुप्ता व उनकी टीम द्वारा बंदर के बच्चे का किया गया अंतिम संस्कार इस कार्य से ग्रामीणों द्वारा बजरंग दल की की जा रही सराहना ।