निवाई: क्षेत्र के गांव के मां भद्रकाली मंदिर में अष्टमी पर उमड़ा भक्तों का सैलाब
Niwai, Tonk | Nov 29, 2025 निवाई उपखंड के कांटोली गांव में स्थित महाभारत कालीन मां भद्रकाली व शिव मंदिर पर वह अष्टमी का आयोजन इस आयोजन में लाखों की तादाद में भक्तों की भीड़ में भद्रकाली के दर्शन करने पहुंची इस शुभ अवसर पर हजारों की तादाद में भक्तों ने नशा छोड़ने के लिए मां भद्रकाली मंदिर में शपथ ली। मां भद्रकाली मंदिर के पिता ईश्वर श्री राम महाराज अघोरी ने सभी को शपथ दिलवाई।