घंसौर: घंसौर में निकाली गई चुनरी यात्रा
Ghansaur, Seoni | Sep 29, 2025 घंसौर में निकाली गई चुनरी यात्रा:माता को चढ़ाई गई 151 फीट लंबी चुनरी, महाआरती भी की घसौर नगर खेरमाता मंदिर से शनि मंदिर तक भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई। खेरमाता माता मंदिर से प्रारंभ हुई यात्रा घसौर नगर के के प्रमुख मार्गो से होते हुए शनि मंदिर दुर्गा समिति पर समाप्त हुए