बांसवाड़ा: कंधारवाड़ी क्षेत्र स्थित तंबोलीवाड़ा में कच्चे मकान का एक हिस्सा गिरा, किसी प्रकार की हताहत नहीं हुई
शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के कंधारवाड़ी के तंबोलीवाड़ा में शनिवार शाम 7 बजे कच्चे मकान का एक हिस्सा गिरा मकान के दूसरे हिस्से पर भरभरा कर गिरा ऊपर का हिस्सा लकड़ी का पाट टूट जाने से हुआ यह हादसा गनीमत रही कि दुसरा हिस्सा बच गया,वरना हो जाता बड़ा हादसा पीड़ित कमल पुत्र विष्णु तंबोली के मकान में हुआ हादसा उनका पूरा परिवार दुसरे कमरे में था।