नुआंव: रामलीला में 14 वर्ष बाद वनवास से लौटे प्रभु श्री राम का भव्य राज तिलक किया गया
Nuaon, Kaimur | Oct 4, 2025 नुआंव में वर्षो से चली आ रही रामलीला में शनिवार की शाम चौदह वर्ष बाद वनवास से अयोध्या लौटे प्रभु श्री राम का भव्य राजतिलक किया गया। जिस दौरान रामलीला के कलाकारों के द्वारा मंगल श्लोक से प्रभु श्री राम का राजतिलक हुआ। जानकारी देते हुए रामलीला कमेटी के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद ने बताया प्रभु श्री राम के राजतिलक के साथ रामलीला का आज समापन हूआ है।