कमला पश्चिमी तटबंध दांया भाग का ऊंचीकरण और पक्कीकरण कार्य किया जा रहा है। तटबंध से गांव जाने वाली मुख्य सङक नीचे होने से आवागमन प्रभावित हो रहा है। इसके अलावे तटबंध पर पानी छिड़काव नहीं होने से पूरे दिन धूल उड़ता रहता है। बीते दिनों ऐजेंसी द्वारा सड़क बनाने को लेकर स्थल पर मिट्टी गिरा दिया गया। लेकिन सड़क मोटरेबुल नहीं किया गया।