भानपुरा मोटर मालिक संघ के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर बुधवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से पंकज मांदलिया (मांदलिया मोटर्स), निवासी भानपुरा को संघ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। उल्लेखनीय है कि लगभग 45 वर्ष पूर्व भानपुरा मोटर मालिक संघ का गठन हुआ था, उस समय हाजी नबी नूर साहब को अध्यक्ष बनाया गया था। इसके बाद करीब 45 वर्षों के बाद चुनाव हुए।