जमुआ: हिरोडीह के बरबावाद गांव में हथियारबंद बदमाशों का हमला, ग्रामीणों ने थाने में आवेदन देकर सुरक्षा मांगी
Jamua, Giridih | Sep 14, 2025 हिरोडीह थाना क्षेत्र के बरबावाद गांव में शनिवार देर रात दर्जनभर अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने घर पर हमला बोल दिया। रविवार को सुबह 10 बजे इसको लेकर हिरोडीह थाना में आवेदन दिया गया।घटना में पीड़ित रामप्रसाद पंडित और उनका परिवार दहशत में आ गया। जानकारी के अनुसार, बदमाश हथियार लेकर घर पहुंचे और ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया।