आज गुरुकुल लाल मंदिर खुरई में बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ भगवान महावीर स्वामी का निर्माण दिवस मनाया@khuraitvnews0
Khurai, Sagar | Oct 22, 2025 खुरई में आज गुरुकुल लाल मंदिर खुरई में बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ भगवान महावीर स्वामी का निर्माण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण और आरती के साथ हुई, जिसके बाद गुरुकुल के आचार्यों और बच्चों ने महावीर स्वामी के जीवन एवं उनके अहिंसा और सत्य के संदेशों पर सुंदर प्रस्तुतियाँ दीं। इस अवसर पर मंदिर परिसर को फूलों और दीपों से सजाया गया था, जिससे पूरा वातावरण भक्ति और शांति से भर उठा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहरवासी, जैन समाज के लोग और गुरुकुल के विद्यार्थी शामिल हुए। आचार्य जी ने अपने प्रवचन में कहा कि —