कुरसाकांटा: भोड़हा-लक्ष्मीपुर में भलुआ और बरजान नदी का जलस्तर बढ़ने से सड़क क्षतिग्रस्त, निचले इलाकों में धान की फसल डूबी
कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के भोड़हा से हलधरा होते हुए लक्ष्मीपुर जाने वाली मुख्य सड़क का एक हिस्सा लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन के पास टूट गया है, जिससे लोगों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। यह वही मार्ग था जिसके जरिए लक्ष्मीपुर, हलधरा, तमकुड़ा, ईटाही, परवत्ता और मेगरा गांव के लोग रेलवे स्टेशन और बाजार तक पहुंचते थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह समस्या हर व