त्योंथर: सांसद जनार्दन मिश्रा ने त्यौंथर के बड़गांव में किया ऐसा कार्य कि बने चर्चा का विषय, वीडियो आया सामने
Teonthar, Rewa | Sep 16, 2025 रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा जो कि हमेशा कुछ ना कुछ ऐसा करते हैं की चर्चा का विषय बन जाते हैं आज एक बार फिर से उनका एक वीडियो सामने आया है बता दें कि यह वीडियो रीवा जिले के त्यौंथर तहसील के बाद गांव का बताया जा रहा है जहां पर सेवा पखवाड़े कार्यक्रम में मुसहर बस्ती में साबुन से बच्चों नहलाया है एवं उनके कपड़े साफ किए हैं।