चाईबासा: केंदूलोटा गांव में एक सप्ताह पहले लगाया खंभा गिरा, मकान क्षतिग्रस्त
पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत प्रखंड खुंटपानी गाँव केंदूलोटा में विगत एक सप्ताह पहले विद्युत विभाग के खंभा घर में गिर जाने से पधमानी गोप का घर क्षतिग्रस्त हो गया। विद्युत विभाग के ठेकेदार के लापरवाही के कारण यह घटना घटी। ग्रामीणों के द्वारा प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा को इसकी जानकारी दी गई।