मुलताई: मतदाता सूची कार्य के दौरान लेंदागोन्दी पंचायत भवन की छत का हिस्सा गिरा, अफरा-तफरी, कर्मचारी सुरक्षित
Multai, Betul | Oct 13, 2025 मुलताई के ग्राम पंचायत लेंदागोंदी में सोमवार को बड़ा हादसा टल गया मतदाता सूची की दावा आपत्ति दर्ज करने का कार्य चल रहा था तभी जर्जर पंचायत भवन की छत का प्लास्टर शाम 4:00 बजे अचानक गिर गया उसे दौरान भवन के अंदर मौजूद कर्मचारी और ग्रामीण बाल बाल बच गए।