ठीकरी: चैनपुरा में उमड़ा आस्था का सैलाब, 1100 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, मां नर्मदा को समर्पित की 800 मीटर की चुनरी
Thikri, Barwani | Dec 28, 2025 चैनपुरा में श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा के भव्य आयोजन के उपलक्ष्य में विशाल मां नर्मदा चुनरी यात्रा और कलश यात्रा निकाली गई।पूरा क्षेत्र 'नर्मदे हर' और 'जय श्री कृष्णा' के जयघोष से गुंजायमान हो उठा। कथा का यह 7 वां वर्ष है भक्ति और समरसता का संगम पूज्य संत उदयनाथ जी महाराज के पावन सानिध्य मे इस यात्रा में भक्ति का अनूठा रूप देखने को मिला है।