सहसपुर लोहारा: गौ माता को कांग्रेसियों द्वारा प्रदर्शन की वस्तु बनाकर नपा के सामने लाना गलत- चंद्रप्रकाश, नपाध्यक्ष
सोमवार की दोपहर 03 बजे के करीब कवर्धा नपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी के द्वारा कांग्रेसियों पर निशाना साधते कहा गया कि गौ माता को कांग्रेसियों द्वारा प्रदर्शन वस्तु बनाकर लाकर नपा के सामने लाकर प्रदर्शन करना गलत है।गौ हमारी माता है इसको लेकर समाज में जागरूकता लाने की आवश्यकता है।