फुल्लीडुमर पुलिस ने थाना क्षेत्र के इनारावरण गांव से जलधर राय के तीन पुत्रों विनोद राय, प्रदीप राय एवं रंजीत राय तीनों वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों की गिरफ्तारी थानध्यक्ष गुलशन कुमार अपर थानाध्यक्ष शरद श्रीकांत, SI मनीष कुमार सिंह ने वारंटयों के घर पर छापेमारी कर की। थानाध्यक्ष ने बताया की तीनों के खिलाफ थाने में एक प्राथमिक की दर्ज की गई थी।