बेरो: सीएसआर कार्यक्रम के तहत बेड़ो व मांडर में सिलाई मशीन और ट्राई साइकिल का वितरण
Bero, Ranchi | Dec 17, 2025 बेड़ो व मांडर में बैंक ऑफ इंडिया के CSR कार्यक्रम के तहत महिलाओं के बीच सिलाई मशीन और दिव्यांगजनों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि योजनाओं का लाभ जाति व धर्म नहीं, बल्कि जरूरत के आधार पर दिया जाता है। सिलाई मशीन से महिलाओं को रोजगार और ट्राई साइकिल से दिव्यांगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।