फतेहाबाद: टोहाना में भूटानी मेडिकल हॉल सील, नशीली गोलियों की अवैध बिक्री का खुलासा
टोहाना पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए भूटानी मेडिकल हॉल को नशीली गोलियों की अवैध बिक्री में संलिप्त पाए जाने पर सील कर दिया है।दिनांक 30 अगस्त को थाना टोहाना पुलिस ने भाखड़ा नहर के पास से कपिल को काबू किया था। उसके कब्जे से 500 नशीली टैबलेट बरामद की गईं।पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह ये गोलियां टोहाना स्थित भूटानी मेडिकल हॉल से खरीदकर लाया था।