गुना नगर: कोलूपुरा के शिवाजी नगर में मारपीट, एक महिला सहित चार घायल, मामला दर्ज
गुना कोतवाली थाना के कोलूपूरा के शिवाजी नगर में मारपीट के वीडियो वायरल हुए है। 25 में को सामने आई जानकारी में जिला अस्पताल में भर्ती सुमित कुशवाहा निवासी तुलसी कॉलोनी ने बताया, 23, 24 मई की रात में लाठी डंडों से कुछ लोगों ने मारपीट की। एक महिला सहित चार लोग घायल है। अंकित कुशवाहा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मारपीट क्योंकि कि गई स्पष्ट नहीं हुआ।