अम्बाला: सीआईए 2 के पुलिस दल ने मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार
Ambala, Ambala | Sep 17, 2025 थाना अम्बाला शहर मे दर्ज चोरी के मामले मे सीआईए-2 के पुलिस दल ने अनिल कुमार के नेतृत्व मे आरोपी जोनी उर्फ बाबा निवासी नग्गल हाजैली थाना शहजादपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत मे भेजा।आरोपी से अन्य मामलो मे लगभग छह मोटरसाईकिल बरामद की गई है। रक्खा राम निवासी कोर्ट चौक ने शिकायत दी थी कोर्ट चौक के पास आरोपी ने मोटरसाइकिल चोरी करी थी