पटेल नगर: मोती नगर: मलबा न डालें, सीवर जाम से बचें और पड़ोसियों का ध्यान रखें
विधायक हरीश खुराना ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि मोती नगर विधानसभा में घर बनाते समय मलबे को सीवर लाइन या सड़क पर न डालें। उन्होंने कहा कि मलबा डालने से सीवर जाम हो रहे हैं, जिससे सफाई में दिक्कत होती है। सीमेंट और रोड़ी के कारण नालियां ब्लॉक हो रही हैं, जिससे क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।