बांसवाड़ा: वाजुआ आंबा गांव में बाइक लेकर जा रहे दो युवकों की बस से उतर रही युवती से टक्कर, एक युवक की मौत, दूसरा युवक व युवती घायल
सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के वाजुआ आंबा गांव में बाइक लेकर दो युवक जा रहे इस दौरान बस से उतर रही युवती से टकराए, 108 के ईएमटी ने बताया कि सुनील पुत्र राम जी निवासी शंभूपुरा और मनीषा निवासी लंकाई दोनों का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया और बापुलाल पुत्र सूरज निवासी शंभूपुरा के शव को पुलिस ने मोर्चरी में रखवा दिया।