हरिद्वार: आधे घंटे की मूसलाधार बारिश से सब्जी मंडी रोड तालाब में तब्दील, गड्डों और जलभराव से लोगों को हुई परेशानी
रविवार शाम को हुई मूसलाधार बारिश से हरिद्वार के लोगों को खासी दिक्कतें झेलने पर मजबूर कर दिया। तेज बारिश के चलते कई इलाकों में जल भराव की स्थिति बन गई। सब्जी मंडी रोड पर पानी भरने से राहगीरों और दुकानदारों की मुश्किलें बढ़ गईं। लोगों ने बताया कि सड़क पहले से ही जगह जगह गड्डों से भरी हुई है, ऊपर से पानी भर गया। इससे वाहन निकलने में पेशानी झेलनी पड़ी है।