छिबरामऊ: तालग्राम में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे किलोमीटर 165 चलती कार में अचानक धुआं उठने से कार को रोक उतरे कार सवार कार में लगी आग
तालग्राम, भीषण गर्मी के चलते आगरा लख़नऊ एक्सप्रेस वे पर चलती कार के इंजन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार आग के गोला में तब्दील हो गई। कार में सवार करीब पांच लोगों ने जैसे तैसे कार से निकल कर अपनी जान बचाई। जब तक एक्सप्रेस वे कर्मी पानी टैंक लेकर आग बुझाने पहुचें। तब तक कार पूरी तरह जलकर एक लोहे के डब्बे में तब्दील हो गई।