सिसई: मेन रोड बस स्टैंड के पास गड्ढे में गिरने से स्कूटी सवार दो लोग घायल
Sisai, Gumla | Sep 16, 2025 सिसई के मेन रोड बस स्टैंड के समीप एक रांची से आ रही स्कूटी जिसमें दो लोग सवार थे अचानक गढ्ढा के वजह से दर्दनाक गिर गाए। जिससे दोनो राहगीरों को काफी चोट लगी।मौके पर लोगों उठाकर मदद किया। दोनों घायल में से महिला ने बताया कि वे लोग रांची से आ रहे थे और बांसटोली स्थित अपने मेहमान के घर जा रहे थे।दुर्घटना की सूचना मिलने पर उन लोगों के रिश्तेदार आए और उन्हें इलाज