बसंतराय: बसंतराय के सुरनिया गांव में धान के खेत में बेहोश पड़े बंदर को वन विभाग गोड्डा के कर्मी ने बचाया
सोमवार को 12:00 दिन में बसंत राय प्रखंड के बोदरा पंचायत अंतर्गत सुरनिया गांव के ग्रामीण अपनी खेत में लगे धान की फसल देखने के लिए खेत गए थे। इसी दौरान उनकी नजर धान के खेत में अचेता अवस्था में पड़ा एक बंदर पर निगाह पड़ी। ग्रामीणों ने इस आशय की जानकारी सुरिया गांव के युवक कुमोद कुमार दिवाकर मंडल, जीतू मंडल प्रदीप मंडल गौतम मंडल को दी। ग्रामीणों ने इसआशय की जानक