मेदिनीनगर (डालटनगंज): कोयल रिवर फ्रंट पर महिलाओं ने पहली बार गंगा आरती की, नारी शक्ति का दिखा अद्भुत संगम
मेदिनीनगर के कोयल रिवर फ्रंट पर नवजागरण कोयल गंगा आरती समिति के सौजन्य से रविवार की शाम एक दिवसीय भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पहली बार मेदिनीनगर की महिलाओं ने स्वयं गंगा आरती संपन्न कर नारी शक्ति और आस्था का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया।गंगा आरती में शामिल हुई बहनों ने परंपरा और श्रद्धा के साथ आरती कर यह संदेश दिया कि अब महिलाएँ न केवल समाज के