छाता: शेरगढ़ के गांव प्रतापगढ़ में अज्ञात चोरों ने किसान की दो भेड़ों की चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद, पुलिस जांच में जुटी
Chhata, Mathura | Sep 24, 2025 बुधवार की तड़के सुबह शेरगढ़ के गांव प्रतापगढ़ में अज्ञात चोरों ने किसान की दो वभेडो को चुरा लिया किसान की भेड़ खेत में बंद रही थी बुधवार की सुबह चोर गाड़ी से आए और भेडो को चुराने लगे किसान सुल्तान सिंह जैसे ही खेत की तरफ गया तभी अज्ञात चोर गाड़ी में भरकर दो भेद को ले गए पीछा किया तब तक निकल गए पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की