पत्थलगांव: जुमाईकेला में हाट बाजार की साफ-सफाई की गई, ग्रामीणों ने श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश
जशपुर में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत रजत जयंती वर्ष 2025-26 के आयोजन के तहत हाट बाजार की साफ सफाई ग्रामीणों के श्रमदान से किया जा रहा है। जिसके तहत बुधवार की शाम 5 बजे ग्राम पंचायत जुमईकेला की सरपंच बैंजंति टोप्पो के नेतृत्व में जुमाईकेला के बाजार डांड का श्रमदान से साफ सफाई करके ग्रामीणों नें स्वच्छता का संदेश दिया गया ।