रूपवास: गांव सैदपुरा के संस्कृत विद्यालय में संभाग स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई शुरू
रूपवास क्षेत्र के गहनोली मोड़ थानांतर्गत गांव सैदपुरा में स्थित संस्कृत विद्यालय में संस्कृत शिक्षा विभागीय छात्र वर्ग 14 वर्ष संभाग स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों ने फीता काटकर किया। वहीं मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए डीग,भरतपुर एवं धौलपुर जिलों की विभिन्न टीमें भाग ले रही है।