सैदपुर नगर स्थित स्टेट बैंक के सामने शुक्रवार को सुबह 2 उपद्रवी सांड़ों की सड़क पर ही आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। लड़ते-भिड़ते दोनों वहां मौजूद शिवशंकर मोदनवाल की मिठाई की दुकान में जा घुसे। जिससे दुकान की मजबूत दीवार के अलावा अंदर रखे शीशे के काउंटर, आलमारी, टेबल, कुर्सियां और भारी मात्रा में तैयार कर रखी गई मिठाइयों सहित लगभग ₹50 हजार का सामान नष्ट हो गया।