जावद: नयागांव में प्रशासन ने 8 साल पुराने अतिक्रमण पर जेसीबी चलाकर अतिक्रमण मुक्त करवाया
Jawad, Neemuch | Sep 16, 2025 मंगलवार को शाम 5:00 बजे करीब नीमच जिले के नयागांव में नगर परिषद ने वार्ड क्रमांक 14 में 8 साल पुराने अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई की। एसडीएम प्रीति संघवी और तहसीलदार नवीन गर्ग के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जमीन को जेसीबी चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। यह मामला लंबे समय से न्यायालय में लंबित था, जिस पर अब निर्णायक कार्रवाई हुई।