गुना नगर: पाडोन कुमारी पुलिया के पास हार्वेस्टर पलटा, बिजली का खंबा टूटा, चालक सहित दो लोग बाल-बाल बचे
गुना में फतेहगढ़ थाना के पाडोन कुमारी पुलिया के पास एक हार्वेस्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। 5 नवंबर को प्रत्यक्ष दर्शियों ने जैसा बताया, सुबह के समय हार्वेस्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। 133 केवी विद्युत खंबा चपेट में आने से टूट गया। हार्वेस्टर पर चालक सहित दो लोग थे, दोनों बाल बाल बचे है सुरक्षित है। बड़ा हादसा होने से टल गया।