खितौला थाना क्षेत्र में आलासूर सिमरिया निवासी अजय पटेल अंग्रेजी शराब दुकान के बाजू से एन एच 30 रोड किनारे ठेला लगाकर पानी डिस्पोजल और चना बेचने का काम करता है। दोपहर लगभग 2:30 बजे अपने ठेला के पास बैठा था, तभी वहां पर ऊ निवासी दिप्पू पोछा और खितौला का सौरभ मिश्रा आया और शराब पीने के लिए रुपए मांगने लगे।