अंबाह सिविल अस्पताल में 11 दिसंबर की रात डॉ. अनुरुद्ध कटारे को मरीज के परिजनों गौरव, आशीष और कुछ अज्ञात लोगों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। मरीज की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे मुरैना रेफर किया, जिस पर भीड़ भड़क गई। ड्यूटी स्टाफ ने बीचबचाव किया। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।