गुमला जिले से 50 किलोमीटर दूर पालकोट प्रखंड के सुंदरीडीह वाटर फॉल में नया साल में सैलानियों को खूब भा रहा है।यहां का झरने को देखने के लिए शुक्रवार को लोग दूर दूर से काफी संख्या में पहुंचे।बताया जाता है कि कुछ साल पहले यहां नक्सलियों का गढ़ हुआ करता था।किन्तु अब ऐसा नहीं है किंतु झरने तक पहुंचने के लिय आज भी सड़क का अभाव है।जिस कारण पहुंचने से वंचित रह जाते ह