झांसी: इंस्पेक्टर विनोद मिश्रा बने सीपरी बाजार थाना प्रभारी, आनंद सिंह को प्रभारी मंत्री के पत्र के बाद हटाया गया
Jhansi, Jhansi | Sep 14, 2025 सीपरी बाजार थाना प्रभारी आनंद सिंह को उनके पद से हटा दिया गया था। यह कार्रवाई प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य के एक पत्र के बाद की गई थी, पत्र में, बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा के हवाले से थाना प्रभारी आनंद सिंह पर अमर्यादित आचरण का आरोप लगाया गया था। इस आरोप के बाद, वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया और आनंद सिंह को पद से हटाने का निर्णय लिया।