नादौन: गगाल में बिजली के पल पर काम करते हुए कर्मचारी को लगा करंट, नादौन अस्पताल से टांडा मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर
उपमंडल नादौन के तहत आने वाले ग़गाल में बिजली पोल पर मरम्मत कार्य करते हुए कर्मचारी को अचानक करंट लग गया। करंट लगने से कर्मचारियों का एक बाजू तथा टांग झुलस गई है। करंट लगने के बाद कर्मचारियों को उपचार के लिए नादौन अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद इसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।