हज़ारीबाग: हूटपा के पास NH-522 पर भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर से गिरा लोहा, तीन कारें और बाइक क्षतिग्रस्त
हजारीबाग। हुटपा के पास NH-522 पर भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर से गिरा लोहा; तीन कारें और बाइक क्षतिग्रस्त। हजारीबाग जिले के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत हुटपा के पास एनएच-522 पर रविवार शाम सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार बगोदर की ओर से आ रहे ट्रेलर और हाईवा की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेलर पर लदा लोहे का रॉड पीछे चल रही तीन कारों पर जा गिरी।