बहराइच: बंजारी मोड़ के पास पैदल जा रहे व्यक्ति को पहले बाइक सवार ने मारी ठोकर, फिर टैंकर से दबकर हुआ घायल, इलाज के दौरान हुई मौत
बहराइच जिले में मोहम्मदपुर फखरपुर निवासी दिनेश अपनी ससुराल अनवरगंज में रहकर ई-रिक्शा चलाता था। वह पैदल घर से निकला था, जब वह सड़क पर पहुंचा तभी पीछे से आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह अनियंत्रित होकर टैंकर के नीचे आ कर गंभीर रूप से घायल हो गया। एंबुलेंस से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, वहां इलाज शुरू होते ही उसकी मौत हो गई। पुलिस जाच में जुट गई है।